स्कूल के पास नहीं साफ-सफाई, 13 वर्षीय बच्ची पहुंची हाईकोर्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 10:14 PM (IST)

नई दिल्ली: 13 वर्षीय एक बच्ची ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि दक्षिणी दिल्ली स्थित उसके राजकीय स्कूल के पास साफ-सफाई न होने व तालाब में सीवर का पानी जमा होने से रोकने तथा वहां से कचरा हटाने के लिए नगर निकायों को निर्देश दिए जाएं। 

विद्यार्थियों, स्कूल के कर्मियों तथा आया नगर के निवासियों की परेशानियों को रेखांकित करते हुए लड़की ने अपनी याचिका में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली पीठ से तुरंत निर्देश देने का अनुरोध किया है। बच्चों तथा आस-पास के अन्य लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने क्षेत्र का तत्काल निरीक्षण कराने का आदेश दिया। पीठ ने दिल्ली सरकार, दक्षिण दिल्ली नगर निगम और दिल्ली जल बोर्ड को स्थिति रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। 

पीठ ने संबंधित अधिकारियों और याचिकाकत्र्ता के वकील को सर्वोदय स्कूल, आया नगर के प्राचार्य से मिलने और स्कूल के पास जलाशय की जांच करने का निर्देश दिया है। अदालत इस मामले में अब अगले साल 7 फरवरी को सुनवाई करेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News