श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 13 छात्रों को हुआ कोरोना, अगले आदेश तक यूनिवर्सिटी बंद

Sunday, Jan 02, 2022 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क (अमित शर्मा): जम्मू-कश्मीर के कटड़ा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट चरणदीप सिंह ने यूनिवर्सिटी को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यूनिवर्सिटी को बंद किया गया है।

 

बता दें कि भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रसार तेजी से होने लगा है। पूरे देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1431 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।

 

वहीं जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में नए साल के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। जम्मू से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित इस धाम पर इस तरह की यह पहली घटना है जहां पर हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। भगदड़ बीती रात लगभग ढाई बजे मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई।

Seema Sharma

Advertising