पेप्सी पर कोरोना की मार, 48 कर्मी हुये संक्रमित, 400 कर्मचारी क्वांरटीन

Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:53 AM (IST)

साम्बा : साम्बा जिले में  कोरोना के 13 और नए मामले सामने आए जिनमें बड़ी-ब्राहमणा की पेप्सीको फैक्ट्री के ही 10 कर्मचारी शामिल हैं। गत दिवस भी इस फैक्टरी के 18 कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। अब तक फैक्टरी के कुल 31 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि अभी एक सौ से अधिक कर्मीयों की रिपोर्ट आनी बाकी है। फिलहाल इस फैक्टरी के सभी 400 से अधिक कर्मियों को कवारंटीन किया गया है और इनकी सेंपङ्क्षलग के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। 


 पाजिटिव पाए गए लोगों में फैैक्टरी के दस लोगों के अलावा 1 बीएसएफ जवान, एक आईआरपी जवान और एक एयरपोर्ट पर काम करने वाला व्यक्ति शामिल है। वहीं गत सप्ताह विजयपुर के वार्ड-8 में कोरोना संक्रमित पाई गई एक महिला के परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। करीब दस दिन पूर्व पठानकोट से लौटी यह महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी जिसके बाद उसके परिजनों के सेंपल लिए गए थे जो आज नेगेटिव पाए गए।  सोमवार को मिले 13 नए संक्रमितों के साथ ही जिले में कुल कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 199 पर पहुंच गई है। इनमें 120 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 79 है। 
 

Monika Jamwal

Advertising