ऑक्सीजन की कमी से गोवा के GMCH अस्पताल में 13 मरीजों ने तोड़ा दम

Saturday, May 15, 2021 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑक्सीजन की कमी से गोवा में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में शुक्रवार रात दो से छह बजे के बीच 13 और मरीजों ने दम तोड़ा है, वहीं गुरुवार को यहां 15 मरीजों की मौत हो गई थी। पिछले चार दिनों में इस अस्पताल में कुल 75 मरीजों की मौत हो चुकी है। जीएमसीएच में मरीजों की मौत के बाद राज्य सरकार जिम्मेदारी लेने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप में जुट गई है, वहीं अफसर कहते हैं कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण ऐसा हुआ है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों में अस्पताल में रात दो बजे से सुबह छह बजे के बीच मरने वाले मरीजों की संख्या 75 हो गई है। मंगलवार तड़के जीएमसीएच में 26 मरीजों की, बुधवार को 21 मरीजों की, बृहस्पतिवार को 15 मरीजों की और शुक्रवार को 13 मरीजों की मौत यहां पर हुई है।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने अस्पताल में मरीजों की मौत के संबंध में कहा कि उच्च न्यायालय को राज्य का नियंत्रण अपने हाथों में ले लेना चाहिए क्योंकि शासन व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

Hitesh

Advertising