केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 13 लाख रुपए की चपत लगाई

Sunday, Dec 29, 2019 - 10:27 PM (IST)

ठाणेः महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी को ऑनलाइन भुगतान प्रणाली पर केवाईसी अपडेट करने के बहाने कथित तौर पर 13 लाख रुपए की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वर्तक नगर निवासी 60 वर्षीय पीड़ित की शिकायत पर राहुल शर्मा और रोहित शर्मा नाम के दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वर्तक नगर थाने के अधिकारी ने कहा,"पीड़ित एक यंत्र विनिर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। कुछ दिन पहले, उन्हें मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वालों (शर्मा) ने उनसे कहा कि उनके पेटीएम खाते के केवाईसी को अपडेट करने के लिए उन्हें कुछ जानकारी की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास करते हुए उन्हें जानकारी प्रदान की।''

अधिकारी ने कहा, "कॉल करने वालों ने उनसे सत्यापन के लिए अपने पेटीएम खाते से पुनः एक रुपए का लेनदेन करने को भी कहा। इसके बाद 24 दिसंबर को उन्हें अपने फोन पर कई संदेश आए जिनमें लिखा था कि पेटीएम से जुड़े उनके दो बैंक खातों से 13,09,911 रुपए कट गए हैं।'' पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Pardeep

Advertising