कोरोना कहर: कश्मीर में 13 इलाके रेड जोन घोेषित

Thursday, Apr 09, 2020 - 01:05 PM (IST)

श्रीनगर: कोरोना वायरस को लेकर श्रीनगर के 13 इलाके रेड जोन घोषित कर दिये गये हैं। इन इलाकों से कुछ कोविड 19 मामले सामने आए थे। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये श्रीनगर के जिला आयुक्त ने 13 जगहों में रेड जोन घोषित करवा दिया है। लोगों से भी घरों में रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि पाजिटिव मामलों के करीब 800 कांटेक्टस के बारे में पता लगाया जा रहा है। सब पर नजर रखी जा रही है। ज्यादातर क्वांरटाइन है। 



डीसी शाहिद इकबाल ने बताया कि छटबल से पांच मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। 13 इलाकों को पूरी तरह से सीील कर दिया गया है। इनके प्रवेश व निकासी द्वार बंद कर दिये गये हैं। सिवाय आवश्यक वस्तुओं के और किसी तरह की आवाजाही नहीं होने दी जा रही है। उन्होंने अपील की, ‘अपनी सुरक्षा के लिए घर में रहें। दवाई से लेकर राशन तक की सप्लाई होगी पर सुरक्षा तरीकों को ध्यान में रखकर। हमारी मेडिकल टीम दौरे कर रही है।’ आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 158 मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से तीन की मौत हो चुकी है।

Monika Jamwal

Advertising