गडकरी ने कहा, वर्ष 2020-21 में 13,327 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का किया गया निर्माण

Thursday, Jul 22, 2021 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि वर्ष 2020-21 में 13,327 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण किया गया जो लगभग 37 किलोमीटर प्रतिदिन है। लोकसभा में वांगा गीता विश्वनाथ और कोमती रेड्डी वेंकट रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में सड़कर परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने यह जानकारी दी। गडकरी ने बताया कि कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर के लॉकडाउन एवं प्रतिबंधों से सामग्री, मशीनरी एवं श्रमिकों की आवाजाही तथा आपूर्ति/उपलब्धता में बाधा उत्पन्न हुई और कार्यो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा कि इसके कारण अन्य बातों के साथ साथ समय का भी नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा कि परियोजना के मानदंडों के आधार पर 3-9 माह के बीच समय का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था। मंत्रालय ने इस महामारी के असर को कम करने के लिये आत्मनिर्भर भारत पहल शुरू की और ठेकेदारों /रियायत पाने वालों /परामर्शदाताओं को कोविड-19 राहत के कई उपाए उपलब्ध कराए गए जिसमें 3-9 माह के लिए समायाविधि विस्तार भी शामिल है। गडकरी ने कहा, ‘‘ मंत्रालय ने वर्ष 2020-21 में 13,327 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण किया गया जो लगभग 37 किलोमीटर प्रतिदिन है। ''

 

Hitesh

Advertising