शिवसेना के बागी सांसदों को दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा

Tuesday, Jul 19, 2022 - 04:55 PM (IST)

मुबंई: महाराष्ट्र में शिवसेना के 12 बागी सांसदों को केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा Y स्तर की सुरक्षा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन बैठक के बाद यह इन बागी सांसदों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इन सांसदों के निवास और कार्यालय पर अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किये गये है। 

इस बीच बागी सांसदों के मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करने और समूह के नेता और नये सचेतक के बारे में आग्रह करने की संभावना है। एकनाथ शिंदे गुट मुबंई सांसद राहुल स्नेवाल को समूह का नेता और भावना गवली को नए मुख्य सचेतक के रुप में चाहते है। शिंदे ने बागी सांसदों से देर रात दिल्ली पहुंचने पर मुलाकात की। 

भावना गवली ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उन विधायकों के खिलाफ नरमी बरतने की मांग की है जिन्होंने उनके खिलाफ बगावत की और भारतीय जनता पार्टी में वापस गए।

Anu Malhotra

Advertising