मराठा आंदोलन में आईपीएस अधिकारी समेत 12 पुलिसकर्मी घायल

Thursday, Jul 26, 2018 - 01:18 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान कल से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में एक आईपीएस अधिकारी सहित 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी संदीप पाटिल विरोध प्रदर्शनकारियों के पथराव में घायल हो गए।



पुलिस ने कहा कि यहां से निकटवर्ती नवी मुंबई के कलामबोली इलाके में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव में एक अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। कल जालना जिले के घनसांगवी पुलिस थाने पर हुई पथराव की घटना में दो अधिकारियों सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए।



कल एक कांस्टेबल की भी मौत हुई थी, मौत के कारण का अभी पता नहीं चला है। कांस्टेबल को विरोध प्रदर्शन के दौरान नदी में कूदकर जान देने वाले एक प्रदर्शनकारी के अंतिम संस्कार के स्थल के पास तैनात किया गया था।             

Yaspal

Advertising