मॉनसून सत्र: प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित, जानें क्यों लिया गया यह एक्शन

Monday, Nov 29, 2021 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही 12 सासंदों पर ऐक्शन लिया गया है। सदन में अशोभनीय आचरण के कारण राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के सांसद शामिल हैं।  सांसदों को 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने पर सस्पेंड किया गया है।

जिन 12 सांसदों को निलंबित किया गया है वो हैं-

  • शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी
  • CPM के एलाराम करीम
  • कांग्रेस के फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह
  • CPI के बिनॉय विश्वम
  • TMC के डोला सेन, शांता छेत्री और अनिल देसाई हैं।

इसलिए किया गया सस्पेंड
11 अगस्त को इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ था। संसद के अंदर का माहौल काफी गहमागहमी वाला हो गया था। मामले को शांत कराने के लिए मार्शलों को बुलाना पड़ा था। उस दिन के हंगामे पर राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा था कि 'जो कुछ सदन में हुआ है, उससे लोकतंत्र का मंदिर अपवित्र हुआ और इसकी गरिमा को भी ठेस पहुंचाई गई। उस समय विपक्ष ने आरोप लगाया था कि जब इंश्योरेंस बिल पेश किया गया तो सदन में बाहरी सिक्योरिटी स्टॉफ को बुलाया गया। विपक्ष ने महिला सदस्यों के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगाया था।

Seema Sharma

Advertising