राजस्थान: चित्तौड़गढ़ की जिला जेल में बरामद किए गए बारह मोबाइल

Wednesday, Oct 06, 2021 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिला कारागार में एक दर्जन मोबाइल मिले हैं। कारापाल योगेश तेजा ने आज बताया कि तीन दिन पूर्व यहां पदभार ग्रहण किया और मंगलवार रात बैरकों की आकस्मिक तलाशी लेने पर अलग अलग स्थानों पर पड़े बारह मोबाइल बरामद हुए जिनके बारे में वहां बंद कैदियों ने खुद के होने से इंकार किया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी जेल पहुंची और कारापाल से रिपोर्ट लेकर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि यहां की जेल में कैदियों को रखने की क्षमता 340 के मुकाबले 566 बंदी है जिनमें आधे से अधिक मादक पदार्थ तस्करी के विचाराधीन बंदी होने से ज्यादा भीड़ है और इसी कारण यहां पर व्यवस्थाओं में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है। कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम ने बताया कि जेल प्रशासन की सूचना पर हमने अज्ञात के विरूद्ध रिपोटर् दर्ज की है और जांच की जा रही है कि बरामद मोबाईल नम्बरों से कहां कहां कौन किससे बात कर रहा था। फिलहाल जांच की जा रही है।

Hitesh

Advertising