वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- जून में उपलब्ध होंगी 12 करोड़ टीकों की खुराकें

Sunday, May 30, 2021 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना को मात देने के लिए देश में जहां वैक्सीनेशन जारी है वहीं कई राज्यों में वैक्सीन नहीं होने के कारण टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए हैं। वैक्सीन संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि जून 2021 में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए लगभग 12 करोड़ वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में covid-19 टीके की अभी तक दी गई खुराक की कुल संख्या बढ़कर 21 करोड़ से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 साल के 14,15,190 लोगों को पहली खुराक दी गई और इसी समूह के 9,075 लोगों को covid-19 टीके की दूसरी खुराक दी गई।

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से देशभर में कुल मिलाकर 1,82,25,509 लोगों को पहली खुराक दी गई है। इसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल मिलाकर 21,18,39,768 खुराकें दी गई हैं। कुल 21,18,39,768 में 98,61,648 स्वास्थ्य कर्मी (HCW) शामिल हैं जिन्होंने अपनी पहली खुराक ली है और 67,71,436 HCW ने दूसरी खुराक ली है।

वहीं 1,55,53,395 अग्रिम मोर्चे के कर्मी (FLW) हैं जिन्होंने अपनी पहली खुराक ली है जबकि 84,87,493 FLW ने दूसरी खुराक ली है। इसमें 18-44 साल की आयु के 1,82,25,509 और 9,373 लोग भी हैं जिन्होंने क्रमशः पहली खुराक और दूसरी खुराक प्राप्त की है। इनके अलावा, 45-60 साल आयु वर्ग के 6,53,51,847 और 1,05,17,121 लाभार्थियों ने क्रमशः पहली खुराक और दूसरी खुराक ली है तथा 60 साल से ऊपर के 5,84,18,226 और 1,86,43,720 लोगों ने क्रमश: पहली खुराक और दूसरी खुराक ली है। टीकाकरण अभियान के 134वें दिन टीके की कुल 28,09,436 खुराक दी गईं।

Seema Sharma

Advertising