UP के 115 आईएएस अफसरों को नववर्ष पर मिलेगा प्रमोशन, 1 जनवरी को जारी होगा आदेश

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में अगले साल 1 जनवरी 2025 को 115 से ज्यादा आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा, जबकि 2009 बैच के अफसरों को सचिव रैंक पर प्रमोशन मिलेगा। इसके साथ ही कुछ अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया जाएगा।

आईएएस अफसरों को प्रमोशन के साथ मिलेंगे नए पद

: 2000 बैच के अफसर जिन्हें प्रमुख सचिव की रैंक मिलेगी।
: 2009 बैच के अफसर जिन्हें सचिव रैंक पर प्रमोशन मिलेगा।
: 2012 बैच के 51 अफसर जिन्हें 13 साल की सेवा पूरी करने पर सिलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा।
: 2021 बैच के 17 आईएएस अफसर को चार साल की सेवा पूरी करने पर सीनियर टाइम स्केल मिलेगा।

इन प्रमोशन्स के साथ ही इन अफसरों की तैनाती और जिम्मेदारियां भी बदलेंगी।

डीपीसी दिसंबर में, आदेश 1 जनवरी को

आईएएस अफसरों के प्रमोशन के लिए डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमिटी) की बैठक दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगी। इस बैठक में अफसरों के प्रमोशन के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद, प्रमोशन का आदेश 1 जनवरी, 2025 को जारी कर दिया जाएगा।

5 जिलों के डीएम होंगे सचिव रैक पर प्रमोट

2009 बैच के करीब 40 आईएएस अफसर विशेष सचिव और जिलाधिकारी (डीएम) रैंक से सचिव और कमिश्नर रैंक पर प्रमोशन पाएंगे। इनमें से 5 जिलों के डीएम को प्रमोट किया जाएगा। ये अफसर हैं:

: लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार
: वाराणसी के डीएम एस राजालिगम
: गाजियाबाद के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह
: मथुरा के डीएम शैलेद्र कुमार सिंह
: कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह

इन अफसरों को सचिव रैंक पर प्रमोशन मिलने के बाद, उन्हें जिलाधिकारी (डीएम) पद से हटा दिया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में लखनऊ के डीएम का ट्रांसफर किया गया था, लेकिन बाद में इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News