जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 1,141 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से अधिक

Thursday, Apr 15, 2021 - 08:58 PM (IST)

जम्मू,  (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा आज 1100 पार कर गया और उपचार के दौरान 4 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। नए 1141 कोरोना मामलों के साथ कुल आंकड़ा 1,42,877 पहुंच गया है जबकि 1,30,791 स्वस्थ हो चुके हैं। 


आज कश्मीर संभाग से 707 और जम्मू संभाग से 434 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 1141 मामलों में से 258 यात्री व 883 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,42,877 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 57,120 जम्मू संभाग और 85,757 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 10,040 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 3871 और कश्मीर संभाग में 6169 मामले एक्टिव हैं। 


487 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए
जम्मू कश्मीर में अब तक 1,30,791कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 52,491 और कश्मीर संभाग से 78,300 रोगी ठीक हुए हैं। आज 487 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 371 और जम्मू संभाग से 116 लोग स्वस्थ हुए हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस की 66,48,718 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 65,05,841 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 16,41,528 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 71,500 लोगों को रखा गया है और 10,040 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 1,32,646 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 14,25,296 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 


मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2046
अब तक जम्मू संभाग से 758 और कश्मीर संभाग से 1288 कोरोना रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 2046 पहुंच गया है। श्रीनगर में 484, बारामूल्ला में 183, बडग़ाम में 123, पुलवामा में 92, कुपवाड़ा में 98, अनंतनाग में 99, बांदीपुरा में 63, गांदरबल में 49, कुलगाम मे 57, शोपियां में 40 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 395, ऊधमपुर में 58, राजौरी में 56, डोडा में 64, कठुआ में 53, साम्बा में 43, किश्तवाड़ में 22, पुंछ में 28, रामबन में 23 और रियासी में 16 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। 


सभी जिले रहे कोरोना प्रभावित
आज सबसे अधिक 418 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से सामने आए हैं जबकि जम्मू जिले से 215 मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 136, बडगाम में 25, पुलवामा में 21, कुपवाड़ा में 23, अनंतनाग में 30, बांदीपोरा में 7, गांदरबल में 13, कुलगाम में 28, शोपियां में 6, ऊधमपुर में 47, राजौरी में 13, डोडा में 4, कठुआ में 29, साम्बा में 13, किश्तवाड़ में 8, पुंछ में 9, रामबन में 3 और रियासी में 93 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं। आज जम्मू कश्मीर के सभी जिले कोरोना प्रभावित रहे। 

जम्मू कश्मीर
1,42,877 कुल केस
10,040 एक्टिव केस
1,30,791 ठीक हुए
2046 मौतें 
 

Monika Jamwal

Advertising