LIVE- 113वां शहीद परिवार फंड समारोह

Sunday, Dec 11, 2016 - 01:01 PM (IST)

जालंधर: पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा संचालित शहीद परिवार फंड का 113वां समारोह आज हिन्द समाचार ग्राऊंड जालंधर में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में आतंकवाद से पीड़ित 117 परिवारों को 35.10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता वितरित की जाएगी। प्रत्येक परिवार को 30-30 हजार रुपए की एफ.डी.आर. के अतिरिक्त घरेलू उपयोग की वस्तुएं जिनमें 1 सिलाई मशीन, 4 कम्बल, 1 बर्तनों का सैट, 1 लेडीज सूट, 1 साड़ी, 2 कपड़े के पीस, 1 तौलिया, 1 स्वैटर, 1 जोड़ा चप्पल, 10 किलो आटा तथा 5 किलो चावल भी दिए जाएंगे।

समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता व सामाजिक कार्यकर्त्ता भाग ले रहे हैं।। शहीद परिवार फंड का गठन आतंकवाद के दौर में 1983 में हुआ था। पहला कार्यक्रम 5 मार्च, 1984 को हुआ था और अब तक 112 समारोहों में 9407 परिवारों में 12.78 करोड़ रुपए की राशि तथा अन्य जरूरी सामान वितरित किया जा चुका है।

Advertising