113 नशा तस्कर काबू
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 09:42 PM (IST)

चंडीगढ़, 17 जुलाई (अर्चना सेठी) राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए जारी जंग ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 138वें दिन पंजाब पुलिस ने 113 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 1.5 किलो हेरोइन, 5 किलो अफ़ीम और 31,237 नशीली गोलियाँ बरामद की हैं। इससे सिर्फ़ 138 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों की कुल संख्या 22,377 हो गई है।
यह ऑपरेशन डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय चलाया गया।
ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर पुलिस सुपरडैंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा गया है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है।
स्पैशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 93 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 433 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 81 ऐफआईआरज़ दर्ज की गई। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 483 शक्की व्यक्तियों की भी जांच की है।
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति - इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन और प्रीवेन्शन (ईडीपी) - लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने ‘डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर आज 90 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए राज़ी किया है।