अडानी द्वारा संचालित अस्पताल में पांच महीने में 111 नवजात की मौत, जांच का आदेश

Saturday, May 26, 2018 - 12:29 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात सरकार ने शुक्रवार को अडानी एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित यहां के जी के जनरल हॉस्पिटल में पांच महीने में 111 नवजात शिशुओं की मौत की जांच का आदेश दिया। अस्पताल द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 20 मई तक 2018 के पहले पांच महीने में 111 शिशुओं की मौत हुई।

जहां अस्पताल प्रबंधन ने देरी से भर्ती कराए जाने या कुपोषण को मौत के कारण बताए , सरकार ने जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर दी। गुजरात स्वास्थ्य आयुक्त जयंती रवि ने कहा, ‘‘हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है। टीम के रिपोर्ट सौंपने के बाद हम उचित कदम उठाएंगे। ’’

 

Yaspal

Advertising