दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 1106 नए मामले आए सामने

Friday, May 29, 2020 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़ों में लगातार तेजी से बढ़त हो रही है। आज एक बार फिर से संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। यहां बीते 24 घंटों के अंदर 1106 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,386 हो गई है। वहीं अब तक 398 लोगों की कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है। 

दिल्ली सरकार (Delhi Govt) द्वारा जारी कि गए हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) में मरने वालों की संख्या में इजाफा दिखाया गया है।  हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से केवल 13 मौत हुई है। 69 मौतों का आंकड़ा पुराना है। ये 69 मौत पिछले 34 दिन में हुई है। इनमे से 52 मामले सफदर जंग अस्पताल के थे।  आज के हेल्थ बुलेटिन में 82 मौतों का इजाफा दिखाया गया है। गुरुवार तक दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 316 था जो अब बढ़कर 398 हो गया है।

 

सफदरजंग ने 53 मौतों की जानकारी देरी से दी
दरअसल सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung hospital) में फरवरी से मई महीने तक कोरोना के कारण हो 53 मौत हो चुकी थी। जिसकी जानकारी अस्पताल ने दिल्ली की ऑडिट कमेटी को देरी से दी है। अधिकारियों के अनुसार 1 फरवरी से 16 मई के बीच हुई 53 मौतों के बारे में बुधवार को सफदरजंग अस्पताल ने दिल्ली की ऑडिट समिति को सूचित किया। 

 

7846 संक्रमित हुए ठीक
दिल्ली में लगातार रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1024 मामले सामने आए थे, वहीं आज 1106 मामले सामने आए हैं। हालांकि सरकार का कहना है कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। दिल्ली में आधे से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं। अब तक 7846 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि कई लोग होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं। इसलिए घबराने की बात नहीं है। 


 

Murari Sharan

Advertising