जम्मू कश्मीर से पंजाब जा रहे वाहनों से 1100 किलोग्राम चूरापोस्त जब्त

Thursday, Aug 13, 2020 - 11:57 AM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को उधमपुर और सांबा जिलों में पंजाब की ओर जाने वाले दो वाहनों से करीब 1100 किलोग्राम चरापोस्त बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर से मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश विफल कर दी गयी और दो चालक एवं एक सहायक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोग पंजाब निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेनानी के समीप एक मोटरशेड पर जांच के दौरान एक ट्रक से पुलिस दल ने 708.4 किलोग्राम चूरापोस्त जब्त किया। ड्राइवर सतनाम सिंह और उसके सहायक सोहन लाल को गिरफ्तार किया गया। और मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों पंजाब के होशयारपुर के रहने वाले हैं।

अधिकारी के अनुसार उससे पहले दिन में जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर एक वाहन से 391 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया था और एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

Monika Jamwal

Advertising