महाराष्ट्र: हाईवे पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत व 15 घायल

Saturday, Oct 21, 2017 - 03:53 PM (IST)

सांगलीः महाराष्ट्र के सांगली में तासगांव-कवाथे महाकाल राजमार्ग पर ट्रक के पलटने के कारण पांच महिलाओं सहित 11 श्रमिकों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक आज तड़के करीब चार बजे योगेवाडी गांव के पास ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। इस हादसे के समय ट्रक कर्नाटक के विजापुर से टाइल्स लेकर महाराष्ट्र में सतारा जिले के कराड जा रहा था। इस ट्रक पर 25 लोग सवार थे।

पुलिस ने बताया कि ट्रक के नीचे दबे दस लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं जिसमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुयी है।   घायलों की पहचान इंदुबाई निंबाल्कर (30), परशुराम पुजारी (25), बासम्मा पुजारी (45),रुपेश राठौड (27), संतोष मुंजले (16), अशोक बिरजदार (50), लक्ष्मीबाई मादर (40), बेबी शेख (45), साहेबन्ना नयनमंत (65), नादप्पा निंबाल्कर (8), बलभीम काले (23), प्रभु बलसुरी (30), जयश्री बलसुरी (21) सुधाकर बलसुरी (51), सुरेश कोली (30), बलसिंप्पा तलवार (70), कांतप्पा काले (35), भीमा तलवार (50) और साहेबन्ना गंगाल्मल (40) के रूप में की गई है। ये सभी कर्नाटक के विजापुर के गुलबर्गा के निवासी हैं।

Advertising