जयपुर के स्कूल में 11 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने बंद कराया स्कूल

Tuesday, Nov 23, 2021 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश से कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। लंबे समय के बाद अब स्कूल भी खुलने शुरू गए हैं। भले ही कोरोना केस कम हो गए हैं लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है। राजस्थान के जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही स्कूल के इतने बच्चों का संक्रमित होना चिंता का कारण है। फिलहाल प्रशासन ने स्कूल को बंद करवा दिया है और आगे की योजना पर बात की जा रही है। जब एक साथ 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो स्कूल ने तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी। जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया।

 

बता दें कि इससे पहले रविवार को तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी रेजीडेंशियल स्कूल की 28 छात्राओं को कोरोना हो गया था, सभी पॉजिटिव पाई गई थीं। बच्चों के इस समय में वायरस का शिकार होना सभी को परेशान कर रहा है। दरअसल बच्चों को अब भी कोरोना का खतरा बना हुआ है क्योंकि अभी तक उनको वैक्सीन नहीं लगी है। भले ही देश में अभी कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक नहीं दी है लेकिन लोग अब बेखौफ होते दिख रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता गायब हो गई है और मास्क भी मुंह और नाक से नीचे आ गए हैं।

Seema Sharma

Advertising