महाराष्ट्र में कोरोना के 11,813 नए मामले, 9,115 मरीज हुए स्वस्थ, आंकड़ा 5 लाख के पार

Thursday, Aug 13, 2020 - 10:58 PM (IST)

मुंबईः देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,813 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात बढ़कर 5.60 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 9,115 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 3.90 लाख से अधिक हो गई। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 5,60,126 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 413 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई है। राज्य में इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,90,958 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 69.79 फीसदी पहुंच गई जो बुधवार को 69.63 प्रतिशत रही थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.40 प्रतिशत पर आ गई। 

सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,49,798 रही जो बुधवार को 1,47,513 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 2,285 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गई जो बड़ी चिंता की बात है। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले स्थान पर है। 

Pardeep

Advertising