एक हुनर ऐसा भी: 10वीं के छात्र ने किया कमाल, कचरे से बना डाली बिजली
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 12:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क. गुजरात के हिम्मतनगर शहर के एक छात्र ने कमाल कर दिखाया है। प्रदूषण कम करने के लिए कचरे को जलाकर बिजली बनाने की एक नई तकनीक खोजी है। इस प्रोजेक्ट ने राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है और अब वह दिल्ली में साइंस फेयर में गुजरात का प्रतिनिधित्व करेगा।
शहर के जैनाचार्य आनंदसूरी स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र प्रज्विनसिंह चंपावत ने "इलेक्ट्रिसिटी फ्रॉम वेस्ट" नामक प्रोजेक्ट तैयार किया है। चंपावत ने देखा कि डंपिंग साइट पर जलते कचरे से प्रदूषण हो रहा है, जिससे उन्होंने कचरे से बिजली बनाने का विचार किया और इसे साकार किया। इस प्रोजेक्ट पर 15 दिन में 8 हजार रुपए तक का खर्च आया है।
ऐसे तैयार की बिजली
सबसे पहले, कचरा एक जार बॉक्स में जलाया जाता है। जलते कचरे के पास एक हीटिंग पैनल रखा जाता है। कचरे से उत्पन्न ऊर्जा पावर बैटरी में संचित होती है। इस ऊर्जा से एक एलईडी बल्ब को चालू किया जाता है। जलने के दौरान उत्पन्न धुआं पाइप के जरिए वाटर टैंक में पहुंचता है। पानी के ऊपर तैरते कार्बन को एक तरफ एकत्र किया जाता है। इससे प्रदूषण कम होता है।
जमा हुआ कार्बन टायर, खाद, ईंट आदि बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।