109 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 08:21 PM (IST)


चंडीगढ़, 14 जुलाई:(अर्चना सेठी)पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्य को नशामुक्त बनाने के अभियान "युद्ध नशों  विरुद्ध" के 135वें दिन पंजाब पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस विशेष अभियान के तहत राज्यभर में 109 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 2.7 किलो हेरोइन, 1.5 किलो अफीम, 42 किलो भुक्की  और 7.18 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके साथ ही अब तक पिछले 135 दिनों में कुल गिरफ्तार नशा तस्करों की संख्या 21,938 हो चुकी है।

यह राज्यव्यापी कार्रवाई पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डी जी पी) गौरव यादव के निर्देशों पर सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाई गई।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए ठोस कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त पंजाब सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 88 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों की 180 से अधिक टीमों ने प्रदेशभर में 399 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 72 एफआईआर दर्ज की गईं और पुलिस टीमों ने 429 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की।

स्पेशल डीजीपी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा नशे के उन्मूलन के लिए लागू की गई तीन-स्तरीय रणनीति — प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), पुनर्वास (डी एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) — के तहत आज पंजाब पुलिस ने 58 नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए तैयार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News