जम्मू कश्मीर में कोरोना का कहर, उक दिन में 106 मामले आए, दो लोगों की मौत

Monday, May 18, 2020 - 08:47 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में 106 नये मामले सामने आए हैं और इसी के साथ यूटी में स्रंकमित लोगों का आंकड़ा 1289 पहुंच गया है। जब से महामारी फैली है जम्मू कश्मीर में एक दिन में सामने आने वाले यह रिकार्ड मामले हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस से 75 वर्षीय एक व्यक्ति और 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के निवासी का एसएमएचएस अस्पताल में अन्य बीमारियों के लिए इलाज चल रहा था।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला को कोविड-19 उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने के तुरंत बाद दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। जनकारी के अनुसार सामने आए मामलोें में एक पुलिस अधिकारी सहित 55 आम्र्ड फोर्स के जवान भी शामिल हैं। अभी तक सामने आए मामलों में कश्मीर सबसे आगे हैं जबकि जम्मू संभाग में मामले कम हैं। वहीं आज पुंछ से भी तीन मामले सामने आए हैं।

 

Anantnag - 59
Srinagar - 12
Kulgam - 12
Bandipora - 2
Baramulla - 01
Shopian - 01
Kupwara - 04 
Budgam - 01
Ganderbal - 01
Pulwama - 01
Jammu -02
Udhampur -01
Ramban - 01
Poonch - 02
Kishtwar - 01
Doda - 01

Monika Jamwal

Advertising