नए वैरिएंट का फिलहाल असर नहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1054 नए मामले...29 लोगों की मौत

Sunday, Apr 10, 2022 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,054 नए मामले सामने आने के बाद देश में  अब संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,35,271 हो गई, जबकि 29 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,685 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,132 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 233 की कमी आई।

 

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,25,02,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं covid-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में covid-19 रोधी टीकों की 185.7 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Seema Sharma

Advertising