544 ग्राम हेरोइन सहित 103 नशा तस्कर गिरफ़्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 08:37 PM (IST)


चंडीगढ़, 22 जुलाईः(अर्चना सेठी)राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए शुरु की गई नशों के विरुद्ध मुहिम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ के 143 दिन पंजाब पुलिस ने मंगलवार को 103 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े में से 544 ग्राम हेरोइन और 11,860 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इससे सिर्फ़ 143 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 22,987 हो गई है।

यह कार्यवाही डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय की गई। ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर पुलिस सुपरडैंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है।

अन्य विवरण सांझा करते हुये विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 88 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1300 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 422 स्थानों पर छापेमारी की है, जिस दौरान राज्य भर में 74 एफआईआरज़ दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 447 शक्की व्यक्तियों की भी जांच की।

स्पैशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति - इनफोरसमैंट, डी- एडिकशन और प्रीवेन्शन (ईडीपी) - लागू की गई है, जिसके अंतर्गत पंजाब पुलिस ने ’नशा छुड़ाओ’ के हिस्से के तौर पर आज 75 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास का इलाज करवाने के लिए राज़ी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News