सब्जी, मटन और अन्य सामग्री से भरे 1000 ट्रक पहुंचे कश्मीर, लोगों ने ली राहत की सांस

Monday, Mar 11, 2019 - 01:59 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आवश्यक सामग्री ले जा रहे वाहनों को आगे जाने की इजाजत दिए जाने के बाद पेट्रोलियम उत्पादों व अन्य सामान से भरे 1,000 से ज्यादा टैंकर कश्मीर घाटी पहुंच चुके हैं। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की इजाजत दी गई। उन्होंने कहा है कि कि पेट्रोलियम उत्पादों के साथ 1,000 से ज्यादा टैंकर घाटी में पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही करीब चार हजार ट्रकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है जिसमें से 500 ट्रक ताजा सब्जियों, मटन, पोल्ट्री उत्पादों और अन्य जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे।


गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकवादी हमले के बाद वहां धारा 144 लागू कर दी गई थी। इसके बाद से ही मात्र कुछ ही ट्रकों को घाटी में प्रवेश की मंजूरी दी जा रही थी। 300 किमी लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसकी वजह से यातायात प्रभावित रहा था। यातायात प्रभावित रहने की वजह से ही लोगों को रोजमर्रा के सामान खरदीने में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। किन्तु अब उन्हें जरूर इससे कुछ रहत मिलेगी। 
 

Monika Jamwal

Advertising