कोरोना संक्रमणः शादी में शामिल हो सकेंगे 100 लोग, अधिक होने पर 25000 जुर्मानाझ- राजस्थान सरकार

Sunday, Nov 22, 2020 - 06:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार ने शादी-विवाह समारोह में आने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी। सरकार की ओर से बताया गया है कि अब शादी-विवाह में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि राजस्थान में बिना मास्क के घूमने पर 500 रुपए जुर्माना है।

इससे पहले शनिवार को   संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में धारा-144 लगाई गयी है।

Yaspal

Advertising