सिक्किम में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नए मामले

Thursday, Aug 12, 2021 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सिक्किम में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 28,275 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। राज्य में महामारी की वजह से एक और मरीज की मौत हो गई है। इसे मिला कर अब तक कोविड-19 से 360 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया कि सिक्किम में अभी 2,398 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 25,239 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत है। अब तक राज्य में कुल 2,15,518 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, इनमें से 892 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में ही हुई थी।

Hitesh

Advertising