दक्षिण कश्मीर में 100 आतंकी सक्रिय, सर्च अभियान जारी

Saturday, May 13, 2017 - 07:53 PM (IST)

बेहीबाग (कश्मीर): सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में 100 से अधिक आतंकवादी सक्रिय हैं, जहां हाल के समय में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है। हालांकि, उन्हें निष्प्रभावी करने के लिए अभियान जारी है। विक्टर फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीआेसी) मेजर जनरल बी एस राजू ने यह भी कहा कि सेना और जम्मू  कश्मीर पुलिस स्थानीय युवाओं  को उनके परिवार से बात कर आतंकवाद में शामिल होने के खिलाफ सलाह दे रही है।   

उन्होंने कहा कि हाल ही में शोपियां में चलाए गए अभियान की तर्ज पर एक व्यापक स्तर की घेराबंदी और तलाश अभियान सिर्फ उन स्थानों पर चलाया जाएगा, जहां सेना का अभियान रुका हुआ है। राजू ने लेफ्टिनेंट उमर फयाज के परिवार से मिलने के बाद कहा, ‘‘हमे सुनने को मिला कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है लेकिन यह बहुत हद तक नियंत्रण में है।’’ 

फयाज को आतंकवादियों ने तीन दिन पहले अगवा कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी। जीआेसी ने संवाददाताओं से कहा कि वह इलाके (दक्षिण कश्मीर) में आतंकवादियों की मौजूदगी से वाकिफ हैं और ‘मैं आपसे अवश्य कहना चाहूंगा कि वहां बहुत ज्यादा पेड़ पौधे होने के चलते वे ज्यादा गतिविधियां नहीं कर सकते’ लेकिन उन्हें निष्प्रभावी करने के लिए हम अभियान चला रहे हैं। 

पुलवामा, कुलगाम और शोपियां सहित दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में हाल के महीनों में सुरक्षा बलों पर कई आतंकी हमले हुए हैं। हथियार छीनने और पथराव की भी कई घटनाएं हुई हैं। इन  घटनाओं में कॉलेज के छात्र भी शामिल रहे हैं। सवालों का जवाब देते हुए मेजर जनरल राजू ने कहा कि कश्मीर में 100 से अधिक आतंकवादी हैं और उनमें से ज्यादातर स्थानीय हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि नई भर्तियां रोकी जाए और एहतियाती अभियान चलाए जा रहे हैं जिनमें हम उन लोगों और छात्रों के परिवारों से मिल रहे हैं जिनके इस राह पर चलने की आशंका है।’’ 

Advertising