दिल्ली: घने कोहरे और कम विजिबिलिटी ने थामी गाड़ियों की रफ्तार, 10 ट्रेनें लेट

Thursday, Jan 31, 2019 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्ली: घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते यातायात पर इसका असर पड़ रहा है। कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है जिसके कारण दिल्ली में करीब 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बुधवार को 12 ट्रेनें लेट थीं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में दो दिन तक बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद कोहरे से राहत मिल सकती है।


देरी से चलने वाली ट्रेनें

  • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस
  • चेन्‍नई-नई दिल्‍ली जीटी एक्‍सप्रेस
  • गया-नई दिल्‍ली महाबोधि एक्‍सप्रेस
  • भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ
  • जयनगर-नई दिल्‍ली स्‍वतंत्रता सैनानी एक्‍सप्रेस
  • एक्‍सप्रेस आदि शामिल हैं।


दिल्ली की हवा खराब

दिल्ली वासियों को ठंड के साथ खराब हवा का भी सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 रिकॉर्ड किया गया जो बहुत ही निम्न है। हालांकि बारिश के बाद हवा में सुधार होने का अनुमान है।

Seema Sharma

Advertising