जम्मू कश्मीर पर कोरोना का कहर,  नये मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 649

Saturday, May 02, 2020 - 01:04 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में कोरोना का संट बढ़ता जा रहा है। हर रोज नये मामले सामने आने के साथ ही घाटी में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को 10 नये मामले सामने आने के साथ ही जम्मू कश्मीर में कोविड 19 संक्रमितों का आंकड़ा 649 पहुंच गया। शुक्रवार को भी घाटी से 25 नये मामले सामने आए थे।

स्रकार के प्रवक्ता के रोहित कंसल ने शुक्रवार को जो अधिकारिक जानकारी दी थी उसमें कहा गया था कि कश्मीर से 25 नये मामले कोविड 19 के सामने आए हैं। इनमें से 384 एक्टिव मामले बताए गए थे। जम्मू कश्मीर में कोरोना से अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक गर्भवती भी शामिल है। कश्मीर में रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे नमाज घर पर ही अदा करें और अपनी प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाएं।
   
 

 

Monika Jamwal

Advertising