दिल्ली: बीते 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत

Sunday, May 21, 2023 - 11:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 11 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं, कोविड से एक मरीज की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 20,40,578 हो गई है।

मृतकों की संख्या 26,657 हो गई। बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले कोविड के लिए 1311 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 140 हो गई है जिनमें से 103 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं।

Parveen Kumar

Advertising