Coronavirus: मलेशिया से आई 10 महीने की बच्ची का अपोलो अस्पताल में सफल लिवर ट्रांसप्लांट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूरी दुनिया में जहां कोरोना वायरस को लेकर काफी दहशत है और सभी अस्पतालों में इसके ही मरीजाें के इलाज पर ध्यान है लेेकिन इसी दौरान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अन्य मरीजों पर भी ध्यान दिया जा रहा है और यहां मलेशिया से आई 10 महीने  की बच्ची का सफल लिवर ट्रांसप्लांट किया गया। 10 महीने की बेबी नूर को पैदा होने के ठीक बाद पीलिया हो गया था जो धीरे धीरे बढ़ता चला गया और बाद में उसमें एक दुर्लभ लिवर एवं बाईल रोग बाइलरी एटेसिया हो गया।

 

यह बीमारी दुनियाभर में पैदा होने वाले हर 12000 में से एक बच्चे में पाई जाती है। इसके अलावा नूर हेटरोटैक्सी से भी पीड़ित थी, जिसमें गर्दन और पेट के हिस्से के भीतरी अंगों की व्यवस्था असामान्य होती है। उसका पेट और लिवर बीचों-बीच था और दिल छाती के बीच में था। नूर अपने परिवार के साथ 12 मार्च को मलेशिया से भारत आई थी। अब उसका अपोलो में लिवर ट्रांसप्लांट हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News