10 मिनट की सवारी पड़ी भारी, 1 करोड़ किराया देख हक्का- बक्का हुआ पेसेंजर

Tuesday, Apr 02, 2024 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरू के बाद हैदराबाद से उबर की सवारी के लिए करोड़ों के बिल का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने ऑटो बुक करवाया था। बताया जा रहा है कि उसे बुकिंग में 10 मिनट की जर्नी के लिए 207 रुपए का किराया दिखाया गया था। लेकिन डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद जब उन्होंने क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट का प्रयास किया तो बिल बढ़कर 1,03,11,055 रुपये हो गया। बिल देख व्यक्ति हक्का बक्का रह गया और ऑटो चालक भी इस बात से काफी हैरान हुआ।

बता दें कि बेंगलुरु से इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है। जहां एक व्यक्ति को उबर बुकिंग के समय 62 रुपए किराया दिखाया गया था, जबकि डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद बिल 7.5 करोड़ में बदल गया।  

Radhika

Advertising