वडोदरा के पास भीड़ण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत व 16 अन्य घायल,PM मोदी ने जताया शोक

Wednesday, Nov 18, 2020 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के वडोदरा शहर की बाहरी इलाके में बुधवार की सुबह एक मिनी ट्रक के एक अन्य ट्रक से टकराने की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में करीब दस लोगों के मारे जाने की घटना पर शोक जताया है। बताया जा रहा है कि हताहत हुए सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। वडोदरा के पुलिस आयुक्त आर. बी. ब्रह्मभट्ट ने बताया कि हादसा वाघोडिया सर्कल पर हुआ जब मिनी ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि जिन 10 लोगों की मौत हुई वे सभी सूरत शहर के वराछा इलाके के थे और पंचमल जिले के पावागढ़ जा रहे थे। 

 

पीएम मोदी ने सड़क दुर्घटना में करीब दस लोगों के मारे जाने की घटना पर शोक जताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताया। पीएम मोदी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है। मोदी ने ट्वीट किया कि वडोदरा में हुई दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को इसमें खो दिया। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रशासन घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है।

Seema Sharma

Advertising