अर्धसैनिक बल की 10 कंपनियां शुक्रवार तक पहुंचेगी पश्चिम बंगाल

Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:00 PM (IST)

कोलकाताः केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीपीएफ) की कम से कम 10 कंपनियां 11 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव से पहले 15 मार्च तक पश्चिम बंगाल पहुंचेंगी।अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने मंगलवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 10 कंपनियां कुछ ‘संवेदनशील क्षेत्रों’ में तैनात की जाएंगी, ताकि मतदाताओं में विश्वास भरा जा सके। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे रूट मार्च निकालेंगे।

बसु ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों का आकलन किया जा रहा है। संवेदनशील क्षेत्रों का निर्णय अतीत में हुई हिंसा की घटनाओं समेत कई कारकों के आधार पर किया जाता है। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से देश में कराए जाएंगे और पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे।

Pardeep

Advertising