उधमपुर में गोवंश के 10 तस्कर गिरफ्तार, 123 पशुओं को मुक्त कराया गया

Friday, May 29, 2020 - 10:15 AM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस ने अलग अलग इलाकों में पशुओं की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए 10 कथित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और 120 से ज्यादा जानवरों को मुक्त कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव पांडे ने बताया कि पुलिस ने जाकहानी इलाके में एक ट्रक को रोका और जांच में पाया कि यह 18 गोवंश पशुओं को अवैध तरीके से कश्मीर ले जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुशओं को मुक्त करा लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पांडे ने बताया कि इसी तरह से बट्टल बल्लियां, जखानी और भरत नगर इलाकों से 105 गोवंश को मुक्त कराया। तस्कर बिना किसी इजाजत के पशुओं को पैदल ही कश्मीर की ओर ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि 10 कथित तस्करों की पहचान समीर अहमद, मोहम्मद रफी, मोहम्मद शरीफ, मंजूर अली, मोहम्मद आसिफ, शौकत अली, भाग हुसैन, नूर ए इलाही, मोहम्मद दीन और शब्बीर अहमद के तौर पर हुई है। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

अधिकारी ने बताया कि कानन की संबंधित धाराओं के तहत उधमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Monika Jamwal

Advertising