काबू में कोरोना: बीते 24 घंटों में सिर्फ 10.27 हजार नए मामले, 243 मरीजों की मौत...तेजी से रिकवर हो रहे लोग

Sunday, Feb 27, 2022 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 10,273 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,16,117 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 1,11,472 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 243 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,13,724 हो गई। देश में covid-19 के दैनिक मामले लगातार 21 दिन से एक लाख से कम बने हुए हैं।

 

देश में अभी 1,11,472 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और यह संख्या कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10,409 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.54 प्रतिशत हो गई है। 

Seema Sharma

Advertising