दिल्ली हिंसा 1 साल: कपिल मिश्रा बोले-अपने भाषण पर पछतावा नहीं, जरूरत पड़ी तो फिर वही करूंगा

Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) को लेकर दिल्ली में हुए दंगों को एक साल हो गया है। CAA-NRC को लेकर दिल्ली में 23 फरवरी, 2020 को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगा भड़क उठा था जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं दिल्ली हिंसा को लेकर एक बार फिर से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बयान दिया है। दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह फिर से वही करेंगे, जो पिछले साल 23 फरवरी को किया था।

 

मिश्रा ने कहा कि दिल्ली हिंसा को एक साल हो गया है और मुझे तब दिए अपने भाषण पर कोई पछतावा नहीं है। मिश्रा ने कहा कि मैं दोहराना चाहता हूं पिछले साल 23 फरवरी को जो हुआ था अगर जरूरत पड़ी तो दोबारा करूंगा। बता दें कि पिछले साल मिश्रा ने पूर्वोत्तर दिल्ली में सीएए के समर्थन में एक रैली का नेतृत्व किया था और पुलिस को चेतावनी दी थी कि वे इस क्षेत्र से सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटा दें। मिश्रा के इस भाषण के बाद दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी।

Seema Sharma

Advertising