J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, सेना का सर्च अभियान जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 11:53 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ आज मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के लिए एकत्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करके के लिए आंसू गौस के गोल छोड़े और हवाई फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि इसी जिले के दूसरे गांव में रविवार रात चलाए गए तलाशी अभियान को तड़के बंद कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के बहम्नू गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के साथ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया।

PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबल गांव में एक विशेष इलाके की तरफ बढ़ रहे थे कि आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जबावी कार्रवाई की। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की घेराबंदी से भागने की कोशिश की। इस बीच सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और दो आतंकवादी भाग कर पास के घर में छिप गए। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक घर में छिपा एक और आतंकवादी मारा गया। एक और आतंकवादी घर में छिपा हुआ है जो सुुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहा है। अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News