कुपवाड़ा हमला: प्रदर्शनकारियों पर सेना ने की गोलीबारी, 1 की मौत

Thursday, Apr 27, 2017 - 06:02 PM (IST)

श्रीनगर: कुपवाड़ा में मुठभेड़ स्थल पर इक्टठा हुए प्रदर्शनकारियों  को तितर-बितर करने के लिए सेना ने गोलीबारी की है। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मुठभेड़स्थल के पास गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गइ है और चार लोग घायल हुए हैं।


पुलिस के अनुसार यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये लोग गोलीबारी के कारण घायल हुए हैं या फिर सुरक्षाबलों के साथ हुई हिंसक झड़पों में। बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा में सैन्य शिविर के बाहर करीब दो सौ लोग जमा हो गए। इसी स्थल पर मुठभेड़ के दौरान सेना का एक कैप्टन, जेसीओ और एक जवान शहीद हो गया जबकि मुठभेड़ में दो दहशतगर्द भी मारे गए। प्रदर्शनकारी आतंकवादियों के शवों की मांग कर रहे हैं।


सुबह करीब 4 बजे दहशतगर्दों ने कुपवाड़ा में सेना के शिविर पर हमला किया । दो फिदायिन आतंकियों को मार गिराया गया है। यह दोनों सेना की वर्दी में थे। करीब चार घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सेना ने तलाशी अभियान भी चलाया। मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को श्रीनगर के आर्मी अस्प्ताल में भर्ती किया गया है।

 

Advertising