तमिलनाडु में जलीकट्टू में 1 व्यक्ति की मौत, 16 घायल

Wednesday, Feb 07, 2018 - 09:41 PM (IST)

डिंडिगुल: जलीकट्टू कार्यक्रम के दौरान बुधवार को यहां एक सांड़ के सींग मार देने से घायल हुए 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि पॉल राज को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

सांड़ों को वश में करने के वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन यहां से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर पुगायिलाईपट्टी में पुनीता सेबास्टियर चर्च के बैनर तले किया गया। इसमें 200 सांड़ों, 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस दौरान सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे। एक अनुमान के अनुसार जनवरी 2017 से आज हुई मौत को मिलाकर जलीकट्टू के खेल में कुल 27 लोगों की मौत होने की खबर है। 

जनवरी 2017 में जलीकट्टू का खेल फिर से शुरू हुआ था। राज्य विधानसभा में एक विधेयक पारित करके इसकी अनुमति दी थी। उच्चतम न्यायालय ने मई 2014 में जलीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसने इस खेल को पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम का उल्लंघन करने वाला बताया था।

Advertising