दुबई से मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में छिपाकर लाया 1 किलो सोना

Wednesday, Feb 05, 2020 - 01:01 PM (IST)

दुबई/नई दिल्लीः एयर इंडिया के एक विमान से मध्यप्रदेश के  इंदौर शहर पहुंचे एक यात्री के पास से लगभग एक किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यात्री मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में सोना छिपाकर लाया था। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि एयर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान (एआई 904) मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात यहां पहुंची थी।

 

विमान में उतरने वाले एक यात्री को हवाई अड्डे पर तैनात एक खुफिया टीम ने तकरीबन एक किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा। उन्होंने बताया कि सोने की यह खेप मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में छिपाकर लाई गई थी। सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क विभाग कार्रवाई कर रहा है। 

Tanuja

Advertising