दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 1,934 नए मामले, संक्रमण दर 8 प्रतिशत के पार

Thursday, Jun 23, 2022 - 08:29 PM (IST)

नेशलन डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,934 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इसने कहा कि नए मामले कल किए गए 23,879 नमूनों के परीक्षण में सामने आए हैं। दिल्ली में नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई है और मृतक संख्या 26,242 पर बनी हुई है।

राजधानी में 5755 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। दिल्ली में 1233 मरीज कोविड-19 संक्रमण से रिकवर हुए हैं, इसकी के साथ अब तक वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,95,397 हो गई है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 928 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हुई थी। 

rajesh kumar

Advertising