दिल्ली में कोविड-19 के 1,674 नए मरीज आए सामने, 41 और की मौत

Wednesday, Jul 15, 2020 - 10:09 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,647 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख हो गई। वहीं इस अवधि में 41 और लोगों की मौत के साथ महामारी में यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक यह लगातार पांचवा दिन है जब नये मामलों की संख्या 1,000 और 2000 के बीच रही है।

बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,807 रही जो गत दिन 18,664 मरीजों से कम है। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 कोविड-19 मरीज सामने आए थे। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार के 3,446 के आंकड़े के मुकाबले बुधवार को 3,487 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक 1,16,993 लोगों के कोरोना वायरस से संकमित होने की पुष्टि हो चुकी है। 

Pardeep

Advertising