देश में हर साल पांच लाख सड़क हादसों में होती है डेढ़ लाख लोगों की मौत : गडकरी

Saturday, Jan 11, 2020 - 05:59 PM (IST)

नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि हर साल देश में होने वाले पांच लाख सड़क हादसों में करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि उनका मंत्रालय तमाम प्रयासों के बावजूद इस संख्या को कम करने में असफल रहा। गडकरी नागपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसकी शुरुआत शनिवार को हुई और यह 17 जनवरी तक चलेगा। 

गडकरी ने कहा कि इन हादसों में ढाई से तीन लाख लोग घायल होते हैं और इससे देश के सकल घरेलू उत्पाद में दो प्रतिशत का नुकसान होता है। इसके अलावा सड़क हादसों में मारे जाने वाले 62 प्रतिशत लोगों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होती है। उन्होंने सड़क हादसों में 29 प्रतिशत कमी और इन दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत कमी लाने के लिए तमिलनाडु की प्रशंसा की। 

गडकरी ने कहा कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और पुलिस, आरटीओ, गैर सरकारी संगठनों एवं अन्य की संयुक्त प्रयास सड़क हादसों को कम करने की कुंजी है।

shukdev

Advertising