ओवरलोडिंग ट्रक पर 1.16 लाख का चालान, मालिक से पैसे लेकर ड्राइवर हुआ फरार

Monday, Sep 09, 2019 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से भारी भरकम चालान ने देश में कोहराम मचा दिया है। चालान की राशि कई गुना बढ़ने के कारण अब लोग अपने निजी वाहनों को सड़कों पर उतारने से भी कतराते दिख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली का आया है जहां एक ट्रक का 1.16 लाख रुपए का चालान किया गया। दिलचस्प बात यह है कि ट्रक ड्राइवर यह पैसे लेकर ही फरार ​हो गया। 

 

जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को ट्रक दिल्‍ली से हरियाणा जा रहा था, ओवरलोडिंग के आरोप में पुलिस ने 1.16 लाख रुपये का चालान काट दिया। इसके बाद ट्रक मालिक ने अपने ड्राइवर को 1.16 लाख रुपए देकर आरटीओ दफ्तर में चालान भरने को कहा। आरोप है कि ड्राइवर रेवाड़ी नहीं पहुंचा और वह पैसे लेकर फरार ​हो गया। 

 

पुलिस ने ट्रांसपोर्टर यामीन खान की शिकायत पर ड्राइवर जाकिर हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज की र्थी। हुसैन को यूपी के फिरोजाबाद में उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ट्रक मालिक के यहां पांच महीने पहले ही नौकरी पर आया था। यह पहली बार था कि ड्राइवर को चालान भरने के लिए पैसे दिए गए थे। 

vasudha

Advertising