देश के दूसरे भागों में फंसे 1.09 लाख निवासियों को वापस लाया गया : जम्मू कश्मीर सरकार

Friday, Jun 05, 2020 - 09:11 AM (IST)

जम्मू : जम्मू- कश्मीर सरकार लॉकडाउन के कारण देश के अन्य भागों में फंसे हुए केंद्र शासित प्रदेश के 1.09 लाख निवासियों को वापस ला चुकी है । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सभी जरूरी दिशा-निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करते हुए लोगों को बसों और ट्रेनों से लाया गया ।  इस संबंध में मिले आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू- कश्मीर में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से 43 विशेष ट्रेनें 33,532 यात्रियों को लेकर जम्मू और उधमपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जबकि 75, 826 लोगों को लखनपुर के जरिए लाया गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कुल मिलाकर जम्मू- कश्मीर के बाहर फंसे हुए 1,09,358 लोगों को लाया गया । विभिन्न जिलों के कुल 17836 यात्रियों के साथ 22 ट्रेनें जम्मू आयीं जबकि 15,696 यात्री 21 विशेष ट्रेनों से उधमपुर पहुंचे।


 

Monika Jamwal

Advertising